कविवर राजेन्द्र प्रसाद सिंह की जन्मजयंती और शिवदास पांडेय की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Jul 12 2024

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित सुधांजलि में स्मरण प्रणाम के अंतर्गत कविवर राजेन्द्र प्रसाद सिंह की जन्मजयंती और शिवदास पांडेय की पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. महेंद्र मधुकर ने की। उन्होंने कहा कि जहां राजेन्द्र प्रसाद सिंह वैचारिकता और प्रयोगशीलता के सतत आग्रही रचनाकार थे, वहीं शिवदास पांडेय प्रेम और संस्कृति के चिंतक सर्जक थे। दोनों साहित्य के अविचलित योद्धा थे।
विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ. संजय पंकज ने कहा कि खड़ी बोली हिंदी का प्रवर्तक मुजफ्फरपुर साहित्य की कई विधाओं के श्रेष्ठ लेखन के लिए जाना जाता है। नवगीत के प्रवर्तक राजेन्द्र प्रसाद सिंह और परिबंध के प्रवर्तक शिवदास पांडेय को कवि, आलोचक, उपन्यासकार और चिंतक के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर बार-बार सम्मानित किया गया है।
कर्नल बजरंग बिहारी सिंह ने नेतरहाट विद्यालय के दिनों को याद करते हुए कहा कि डॉ. शिवदास पांडेय बड़े आत्मीय और योग्य शिक्षक तथा अभिभावक थे। डॉ. पूनम सिन्हा ने कहा कि दोनों का रचनात्मक व्यक्तित्व बहुआयामी और प्रेरक रहा है। डॉ. रामेश्वर द्विवेदी ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद सिंह और शिवदास पांडेय दोनों ही कई पीढ़ियों के प्रेरणास्रोत हैं।
उदय नारायण सिंह, डॉ. पुष्पा प्रसाद, प्रो. अरुण कुमार सिंह, डॉ. श्रीनारायण प्रसाद सिंह, उर्मिला पांडेय, वीरेंद्र कुमार मल्लिक आदि ने भी अपने भावोद्गार प्रकट किए। स्वागत संबोधन डॉ. वंदना विजय लक्ष्मी ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन गणेश प्रसाद सिंह ने किया।
आयोजन के शुभारंभ में दोनों रचनाकारों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। डॉ. सिद्धि शंकर मिश्र और हिमांचल कुमार मिश्रा ने शिवदास पांडेय के कई गीतों को सस्वर प्रस्तुत किया।