अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Jul 09 2024

मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 76वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर महानगर के लंगट सिंह महाविद्यालय इकाई ने "राष्ट्र पुनर्निर्माण में छात्र-युवाओं की भूमिका" विषय पर संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय छात्रा कार्य प्रमुख डॉ. ममता कुमारी ने की। उन्होंने बताया कि जब पूरी दुनिया कोरोना काल के दौरान घरों में बंद थी, तब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पीपीई किट पहनकर, ऑक्सीमीटर और थर्मोगन लेकर समाज के बीच जाकर उनकी जांच और जागरूकता फैलाने का काम कर रहे थे। ऐसी निस्वार्थ सेवा केवल अभाविप के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं।
बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र रॉय ने कहा कि अभाविप आज अपने 76वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और यह विश्व का सबसे बड़ा एवं सबसे अनुशासित छात्र संगठन है। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन की यादें साझा करते हुए बताया कि तब भी अभाविप में यही अनुशासन देखने को मिलता था और आज भी वही अनुशासन दिखाई देता है। परिषद ने अपनी कार्यशैली से कभी समझौता नहीं किया।
प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री केशरीनंदन शर्मा ने कहा कि अभाविप का 76 वर्ष का हो जाना अपने आप में इसकी मजबूत कार्यशैली और अनुशासन को दर्शाता है। लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य ओपी राय ने भी संगठन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। मंच संचालन जिला संयोजक मयंक मिश्रा ने किया।
इसके अलावा, अभाविप के स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह उत्तर बिहार कार्यालय पर झंडातोलन किया गया और शाम में रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में नूतन-पुरातन कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर लंगट सिंह कॉलेज इकाई अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक सुशांत सिंह, विभाग संयोजक दीपांकर गिरी, रणविजय नारायण सिंह, पुष्कर सिंह, दीपेश, अंकित आनंद, आलोक, नैना, राहुल, सुभाष, निखिल, कार्तिक, सचिन, नवनीत, नेहा, सलोनी, अंजली, छोटी, विश्वजीत, खुशी, नवीन, इशिता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।