प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर में करेंगे ऐतिहासिक दौरा, बिहार को देंगे 20 हजार करोड़ की सौगात 

  • Post By Admin on Feb 14 2025
प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर में करेंगे ऐतिहासिक दौरा, बिहार को देंगे 20 हजार करोड़ की सौगात 

भागलपुर : बिहार के नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम के साथ ही 'बिहार 2025 मिशन' का शुभारंभ होगा। मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार के गिरने के बाद बिहार में भी एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।

मंत्री ने आगे कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में तीसरा दौरा है और उनकी यह यात्रा विशेष महत्व रखती है। भागलपुर समेत पूरे क्षेत्र में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, जो 24 फरवरी को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के रूप में तब्दील होगा। इस दिन बिहार को 20 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात मिलने की उम्मीद है।

राजद अध्यक्ष लालू यादव के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि वे लंबी उम्र की कामना करते हैं, लेकिन भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने लालू यादव के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के आंदोलन को रोकने की कोशिशों का हवाला देते हुए कहा कि हर बार जब भी कुछ रोकने की कोशिश की गई, भाजपा ने और भी मजबूत होकर अपनी यात्रा जारी रखी है। इसके अलावा, राजद के एक नेता के वायरल वीडियो को लेकर मंत्री ने आरोप लगाया कि यह पार्टी की असलियत को उजागर करता है, जो दिन और रात में अपनी नीति बदलती रहती है।