इस्लाह ए मोआशेरा कॉन्फ्रेंस की तैयारी जोरों पर

  • Post By Admin on Nov 18 2024
इस्लाह ए मोआशेरा कॉन्फ्रेंस की तैयारी जोरों पर

मोतिहारी : जिले के केसरिया प्रखंड अन्तर्गत रामपुर-बैरिया स्थित मदरसा अंजुमन इस्लामिया रफाहूल मुस्लिमीन के प्रांगण में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मदरसा के सचिव नाज अहमद खान उर्फ ​​पप्पू खान ने की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अंजुमन इस्लामिया के परिसर में दिनांक 25 नवंबर 2024 सोमवार को मगरिब की नमाज के बाद इसलाह ए मोआशेरा कॉन्फ्रेंस एवं दस्तारबंदी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के जाने-माने विद्वान एवं शायर शामिल हो रहे हैं. सम्मेलन की अध्यक्षता जामिया अरबिया अशरफ उलूम कंहवा सीतामढ़ी के कुलपति हजरत मौलाना इजहारुल हक मजाहिरी करेंगे.

इस अवसर पर दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के शेख ऊल-हदीस हजरत मौलाना खालिद नदवी गाजी पुरी,हजरत मौलाना अब्दुल्लाह सालिम कासमी चतुर्वेदी, हजरत मौलाना मुहम्मद सोहराब नदवी, एमारत ए शरईया पटना, हजरत मौलाना वसीम सिवानी मजाहिरी, शायर कारी मुजम्मिल हयात सीतामढ़ी, कारी फखरे आलम समेत देश के मशहूर विद्वान व शायर मौजूद रहेंगे.जिसमें सभी लोगों से बड़ी संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया गया है.

कॉन्फ्रेंस के संयोजक मौलाना सज्जाद कासमी ने बताया कि सभी कमेटी के सभी सदस्य कॉन्फ्रेंस की तैयारियों में दिन-रात लगे हुए हैं.यह कॉन्फ्रेंस ऐतिहासिक एवं अनुकरणीय होगा.मौलाना ने कहा कि वर्तमान युग में समाज में बढ़ती बुराइयों पर रोक लगाना समय की सबसे बड़ी जरूरत है.इस अवसर पर कांफ्रेंस के सरपरस्त इश्तियाक अहमद खान, अध्यक्ष निज़ामुद्दीन खान, सचिव जद यू नेता वसील अहमद खान सहित कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.