लंगट सिंह कॉलेज में नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत सह प्रेरण सत्र की तैयारी

  • Post By Admin on Mar 29 2025
लंगट सिंह कॉलेज में नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत सह प्रेरण सत्र की तैयारी

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीजी सत्र 2024-26 के नवप्रवेशी छात्रों के वर्ग संचालन की तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही, 5 अप्रैल को कॉलेज स्तर पर होने वाले स्वागत सह प्रेरण सत्र की तैयारियों का भी जायजा लिया गया।

प्राचार्य प्रो. राय ने बताया कि पीजी सत्र 2024-26 के लिए नामांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और विभागों में कक्षाएँ प्रारंभ हो गई हैं। उन्होंने शैक्षणिक उत्कृष्टता को बनाए रखने के लिए छात्रों और अभिभावकों के सहयोग को आवश्यक बताया। प्रो. राय ने कहा कि इस सत्र से 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है, और अनावश्यक रूप से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नामांकन रद्द करने की पहल की जाएगी।

कॉलेज का वैभवशाली इतिहास नवप्रवेशियों को बताया जाएगा

प्रो. राय ने नवप्रवेशी छात्रों के लिए विभागीय और कॉलेज स्तर पर इंडक्शन मीट आयोजित करने की पहल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि नए छात्रों को कॉलेज के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराना आवश्यक है, जिससे उनके मन में सम्मान और गर्व की भावना विकसित हो सके। इसके साथ ही, उन्होंने विभागों को सलाह दी कि वे अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पूर्व छात्रों को आमंत्रित कर नवप्रवेशियों को मार्गदर्शन दें।

शिक्षा की गुणवत्ता और अनुशासन पर विशेष जोर

प्रो. राय ने बताया कि कॉलेज प्रशासन उच्च श्रेणी की शैक्षणिक सुविधाएँ, अनुकूल वातावरण और बेहतर बुनियादी ढाँचा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और अनुशासित शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारा लक्ष्य छात्रों को सर्वोत्तम शैक्षणिक अनुभव प्रदान करना है।

बैठक में प्राचार्य प्रो. राय ने विभिन्न विभागों में नामांकन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की तथा पाठ्यक्रम संचालन की तैयारियों का अवलोकन किया। इसके अलावा, 5 अप्रैल को होने वाले प्रेरण सत्र के सफल आयोजन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस अवसर पर प्रो. जयकांत सिंह, प्रो. एसआर चतुर्वेदी, प्रो. राजीव झा, प्रो. सुनील मिश्रा, प्रो. संजीव मिश्रा, प्रो. शैलेन्द्र सिन्हा, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. अर्धेंदु, डॉ. रीमा कुमारी, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. नवीन कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।