प्रयास-एक सोच ने किया सांसद राजभूषण चौधरी का अभिनंदन समारोह
- Post By Admin on Jul 07 2024

मुजफ्फरपुर : सामाजिक संगठन प्रयास-एक सोच द्वारा आमगोला में शहर के एक निजी विवाह भवन में मुजफ्फरपुर नगर निगम के महापौर निर्मल साहू की अध्यक्षता में सांसद राजभूषण चौधरी का भव्य अभिनंदन और स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
सांसद राजभूषण चौधरी ने समारोह में शामिल होकर सभी का अभिवादन सहर्ष स्वीकार किया और कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में मुजफ्फरपुर के विकास और समृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प दोहराया।
इस समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेश वर्मा, मुजफ्फरपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, जिलामहामंत्री धर्मेंद्र साहू, और गणमान्य व्यक्ति शिवशंकर प्रसाद साहू और विनोद साह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
महापौर निर्मल साहू ने अपने संबोधन में सांसद चौधरी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से मुजफ्फरपुर के विकास को नई दिशा मिलेगी ।
सांसद चौधरी ने अपने अभिनंदन को स्वीकारते हुए कहा, "मुजफ्फरपुर की जनता का विश्वास और सहयोग ही मेरी प्रेरणा है। मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं और जनता के साथ मिलकर इस शहर को नई ऊंचाईयों तक ले जाने का प्रयास करूंगा।"
इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपने विचार साझा किए और सांसद चौधरी के बातों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उपस्थित लोगों ने सांसद चौधरी को बधाई दी।