अटल जन्म शताब्दी पर डाककर्मी व अभिकर्ता हुए सम्मानित

  • Post By Admin on Dec 26 2024
अटल जन्म शताब्दी पर डाककर्मी व अभिकर्ता हुए सम्मानित

मोतीहारी : अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर बीते बुधवार को मोतीहारी कोर्ट उप डाकघर प्रांगण में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले आठ माह और विशेष ड्राइव के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाककर्मियों और अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत सरकार के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रमोद कुमार, मोतीहारी और पूर्व मंत्री बिहार सरकार, डॉ. लालबाबू प्रसाद, उप महापौर, मोतीहारी नगर निगम एवं प्रकाश अस्थाना, पूर्व चेयरमैन उपस्थित थे।

कार्यक्रम का उद्घाटन स्वागत संबोधन से हुआ। जिसे डाक निरीक्षक पंकज कुमार पंकन (पूर्वी अनुमंडल, मोतीहारी), कमलेश प्रसाद साह (डाक निरीक्षक उत्तरी) और संतोष कुमार उरांव (डाक निरीक्षक पश्चिमी) ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विकास पदाधिकारी मो. शाहिद इकबाल ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य ने किया।

मुख्य अतिथि राधामोहन सिंह ने इस अवसर पर चम्पारण डाक प्रमंडल के कर्मचारियों की सराहना की और विशेष रूप से उन कर्मचारियों को सम्मानित किया। जिन्होंने बचत खाता खोलने, डाक जीवन बीमा करने, सुकन्या खाता खोलने, अधिकतम ट्रांजेक्शन करने और आर्टिकल बुकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने डाककर्मियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उनके योगदान को देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बताया।

राधामोहन सिंह ने आगे मोतीहारी कोर्ट उप डाकघर परिसर में स्थित हॉलिडे होम और पार्क को और विकसित करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही डाक अधीक्षक कार्यालय परिसर में एक भव्य पार्क स्थापित करने की भी घोषणा की। यह कदम क्षेत्र की सुंदरता और वातावरण को सुधारने के लिए उठाया गया है ताकि नागरिकों को एक अच्छे वातावरण में सेवा मिल सके।

वहीं अनीश कुमार, डाक सहायक, मोतीहारी कोर्ट उप डाकघर द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा रचित कविता का पाठ किया गया। समारोह के समापन पर डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य ने उपस्थित सभी अतिथियों और सम्मानित कर्मचारियों का धन्यवाद किया।