चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने काटे कई चालान

  • Post By Admin on Dec 20 2024
चेकिंग अभियान  के दौरान पुलिस ने काटे कई चालान

मोतिहारी : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को मोतिहारी-मधुबनी घाट के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 10 से अधिक वाहन चालकों का चालान काटा गया। इस अभियान का उद्देश्य बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर कानूनी कार्रवाई को बढ़ावा देना था।

मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने वाहन चालकों को नियमों के पालन के लिए सख्त निर्देश दिए और चेतावनी दी कि भविष्य में यदि सीट बेल्ट और हेलमेट का पालन नहीं किया गया तो और भी कड़ी कार्यवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों की सघन जांच की गई। जिसके परिणामस्वरूप कई वाहन चालकों का चालान किया गया।