पुलिस कप्तान ने नारायणपुर में पुलिस चेक पोस्ट का किया उद्घाटन

  • Post By Admin on Dec 19 2024
पुलिस कप्तान ने नारायणपुर में पुलिस चेक पोस्ट का किया उद्घाटन

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत नारायणपुर चौक पर नवनिर्मित पुलिस चेक पोस्ट बुधवार से चालू हो गया. नारायणपुर के नवनिर्मित पुलिस चेक पोस्ट का उद्घाटन बुधवार को जिले के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के दौरान उपस्थिति  ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए एसपी ने  कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से नारायणपुर में पुलिस चेक पोस्ट का होना आवश्यक था. उन्होंने कहा कि नारायणपुर का इलाका जिले के पूर्वी-दक्षिणी छोर है.

यहां से केसरिया एवं कल्याणपुर  थाने की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है. यह इलाका दक्षिण में मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र बॉर्डर इलाका है. एसपी ने कहा कि इलाके की सुरक्षा व अपराध पर नियंत्रण को लेकर इस  पुलिस चेकपोस्ट की जरुरत लंबे अरसे से थी, जिसे आज पुरा किया गया है. नवनिर्मित चेक पोस्ट की जिम्मेदारी एसपी ने एस आई शिवनाथ प्रसाद को दी.

एसपी के मुताबिक यहां पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल को भी तैनात किया जाएगा. पुलिस चेक पोस्ट के उद्घाटन के मौके पर चकिया के एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ,अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, केसरिया के पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर आलम,केसरिया के थानाध्यक्ष उदय कुमार,कल्याणपुर के थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, स्थानीय ग्रामीण आलोक सिंह, मो.सुल्तान अहमद, विक्की कुमार, मुक्ति नरायण सिंह एवं शीलनिधि कुमार  सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण  मौजूद थे.