सीएम ने किया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, लगाया उल्टा ध्वज
- Post By Admin on Apr 28 2018

फरीदाबाद : सीएम मनोहरलाल खट्टर फरीदाबाद बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना करने गए थे वहीं से रोड शो के लिए वे खुली जीप में रवाना हुए इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर , केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ओर बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा भी शामिल थी । वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगो में भारी जोश देखा गया । जगह जगह लोगो का जोश और भव्य स्वागत देखकर मुख्यमंत्री हुए गदगद ।
लेकिन इन सब के बाबजूद एक बहुत बड़ी गलती सीएम के द्वारा हो गई रोड शो के दौरान उनकी मारुति जिप्सी कार पर आगे की तरफ़ जो राष्ट्रीय ध्वज लगा हुआ था वो उल्टा था । सीएम पर ये एक सवालिया निशान लग गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री से इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है । जबकि अभी तक उल्टा ध्वज फहराने को लेकर कितने लोगों पर कानूनी कार्यवाई की जा चुकी है शाहरुख़ खान पर उल्टा ध्वज फहराने को लेकर 2012 में केस दर्ज किया गया था । अब देखना यह है कि केंद्र सरकार इस मामले को कितनी गंभीरता पूर्वक लेती है ।