तंत्र-मंत्र : जिन्न की औलाद समझ मां ने मासूम को नहर में फेंका, बच्चे की तलाश जारी
- Post By Admin on May 13 2025

फरीदाबाद : दिल्ली से सटे फरीदाबाद में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां सैनिक कॉलोनी निवासी एक महिला ने अपने दो साल के मासूम बेटे को तांत्रिक के बहकावे में आकर आगरा नहर में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि महिला तांत्रिक की बातों में आकर अपने बेटे को 'सफेद जिन्न की औलाद' समझने लगी थी।
स्थानीय लोगों ने रोका, पुलिस ने की गिरफ्तारी
यह घटना बीपीटीपी पुल के पास हुई, जहां कुछ स्थानीय लोगों ने महिला को बच्चे को नहर में फेंकते हुए देख लिया। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर महिला को रोका और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। हालांकि, महिला शुरुआत में अपने बेटे को नहर में फेंकने की बात से इनकार करती रही।
बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू
बच्चे की तलाश के लिए पुलिस, दमकल विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय गोताखोरों की टीमें लगातार नहर में खोजबीन कर रही हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक अभियान छेड़ दिया है।
परिवार के बयान से चौंकाने वाला खुलासा
महिला के पति कपिल लुकरा ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी करीब 16 साल पहले मेघा लुकरा से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं – 14 साल की बेटी मान्या और दो साल का बेटा तन्मय उर्फ रौनिक। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी मेघा लंबे समय से एक तांत्रिक, मिता भाटिया, के संपर्क में थी। तांत्रिक ने उसे यह यकीन दिला दिया था कि उनका बेटा तन्मय 'सफेद जिन्न की औलाद' है, जो पूरे परिवार के विनाश का कारण बनेगा।
एफआईआर दर्ज, तांत्रिक की तलाश जारी
बीपीटीपी थाना पुलिस ने कपिल लुकरा की शिकायत पर उनकी पत्नी मेघा लुकरा और तांत्रिक मिता भाटिया के खिलाफ हत्या और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस हिरासत में ली गई मेघा से पूछताछ जारी है, जबकि तांत्रिक मिता भाटिया की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।
पुलिस ने कहा, हर पहलू की होगी गहराई से जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि इस जघन्य घटना की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रशासन ने घटना पर कड़ी नजर बनाए रखी है और बच्चे की सुरक्षित बरामदगी के प्रयास जारी हैं।