कैथल का लाल पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से लांस नायक नरेंद्र को दी अंतिम विदाई

  • Post By Admin on Sep 10 2025
कैथल का लाल पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से लांस नायक नरेंद्र को दी अंतिम विदाई

कैथल : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए हरियाणा के लाल लांस नायक नरेंद्र सिंधु का बुधवार को पैतृक गांव रोहड़ा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए और ‘लांस नायक नरेंद्र सिंधु अमर रहे’ के नारों से पूरा गांव गूंज उठा।

28 वर्षीय नरेंद्र 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और 9 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। सोमवार को गुडर जंगल क्षेत्र में संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। आमने-सामने की गोलीबारी में नरेंद्र को सीने में गोली लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

शहीद की शहादत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी मां रोशनी देवी ने कहा कि बेटा देश के लिए पैदा हुआ था और उसी के लिए कुर्बान हो गया। बहन पूनम ने भावुक होते हुए बताया कि नरेंद्र ने दीपावली पर घर आने और रक्षाबंधन पर सोने की चैन गिफ्ट करने का वादा किया था, जो अधूरा रह गया।

नरेंद्र सिंधु का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर अंतिम संस्कार से पहले राजकीय सम्मान के साथ आमजन के दर्शन के लिए रखा गया। चूंकि छोटा भाई अमेरिका में है, इसलिए चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी।

ग्रामीणों ने कहा कि नरेंद्र हमेशा खुशमिजाज और सबका प्रिय था। उनकी मौसी ने बताया कि शहादत से एक दिन पहले ही वीडियो कॉल पर परिवार से बात हुई थी।

गांव रोहड़ा के लोग नरेंद्र की बहादुरी और बलिदान को हमेशा याद रखेंगे।