अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित की दो दिवसीय बसंतोत्सव

  • Post By Admin on Feb 04 2025
अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित की दो दिवसीय बसंतोत्सव

फरीदाबाद : जिले में अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दो दिवसीय बसंतोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती पूजा, काव्य गोष्ठी, शारदा साधक सम्मान समारोह और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुशील श्रीवास्तव, दिल्ली और विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कर्ण, काठमांडू (नेपाल) उपस्थित थे।

शारदा साधक सम्मान से सम्मानित हुईं सृष्टि गुलाटी

समारोह में खास आकर्षण का केंद्र वर्ल्ड रिकॉर्ड गर्ल सृष्टि गुलाटी का सम्मान था। उन्हें अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी का ब्रांड एंबेसडर घोषित करते हुए शारदा साधक सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा, गायन के लिए आत्रेई पाल, नृत्य के लिए साइना विग और झांकी के लिए अंकित को भी सम्मानित किया गया। अतिथियों ने वंचित वर्ग के महिलाओं और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

वेलफेयर की राष्ट्रीय अध्यक्षा की सराहना

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने वेलफेयर की राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात की सराहना करते हुए उनके कार्यों को अत्यधिक सराहनीय और नेक बताया। अतिथियों ने वेलफेयर द्वारा संचालित फ्री ट्यूशन, संगीत, नृत्य, ड्राइंग जैसे पाठ्यक्रमों में हर तरह के सहयोग का आश्वासन भी दिया।

नन्हे कलाकारों को सम्मानित किया गया

सुभाष गोल प्रजापति द्वारा सभी नन्हे कलाकारों को ₹551 का इनाम और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में गायक नितिन विग ने अपनी गायकी से माहौल को रोमांचित कर दिया। वहीं, काव्य गोष्ठी में भी कवियों ने अपनी कविताओं से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।

काव्य गोष्ठी और मंच संचालन

काव्य गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का मंच संचालन विमल फरीदाबादी ने जोशीले अंदाज में किया। अरूणाभा उषा काव्य मंच की अध्यक्षा और संरक्षिका डॉ. प्रीता पवार ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम में रंग भर दिए और वेलफेयर को अपनी शुभकामनाएं दीं। मशहूर गजलकार सरफराज अहमद फ़राज़ देहलवी ने अपनी ग़ज़ल के जरिए कार्यक्रम का शानदार समापन किया।

कवियों और वेलफेयर की सराहना

कार्यक्रम में डॉ. बबिता किरण, डॉ. सलोनी चावला, सीमा कौशिक, प्रीति पाठक, बृजेश मालवीय, हेमेंद्र कुमार शर्मा, भागीरथ सिन्हा, विकास शुक्ला और अन्य कवियों ने अपनी कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वेलफेयर की उपसचिव ममता मित्तल ने स्लम्स के वंचित बच्चों को स्टेशनरी वितरित की।

संस्थापिका प्रणीता प्रभात का आभार

कार्यक्रम के समापन पर संस्थापिका प्रणीता प्रभात ने सभी उपस्थित अतिथियों और कवियों का स्वागत किया और उनके द्वारा किए गए काव्य पाठ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की सफलता केवल उनके सहयोगियों के समर्थन से संभव हो सकी है। उन्होंने विशेष रूप से अपने सहयोगियों डॉ. आर.के. श्रीवास्तव, ममता मित्तल, अंकित सचदेवा, राजश्री, अनिरुद्ध बोदड़े, प्रियंका झा, डॉ. बिरेंद्र ठाकुर और अन्य का आभार व्यक्त किया।