सदर अस्पताल में गंदगी के बीच खड़े होकर रिपोर्ट लेने को विवश हैं मरीज

  • Post By Admin on Apr 01 2024
सदर अस्पताल में गंदगी के बीच खड़े होकर रिपोर्ट लेने को विवश हैं मरीज

मुजफ्फरपुर : जिला सदर अस्पताल की दुर्दशा समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा। आय दिन मरीजों को किसी न किसी असुविधा से जूझना ही पड़ता है। कभी अस्पताल परिसर में पानी जमाव, कभी कचरे के अंबार के बीच से गुजर कर डॉक्टर के चेंबर तक पहुंचना, कभी दवाईयों की किल्लत, कभी अस्पताल में बेड की कमी इत्यादि। इन सबके साथ ही मरीजों को जांच के बाद रिपोर्ट लेने में भी काफी मसक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसी है कि मल-मूत्र के बीच खड़े होकर मरीजों के परिजन पैथोलॉजी विभाग से जांच रिपोर्ट लेने को विवश हैं।

सदर अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग का रिपोर्ट कलेक्शन काउंटर विभाग के भवन के बाहर है। मगर अफसोस काउंटर के बाहर नाले पर का स्लैब टूटा हुआ है। इतना ही नहीं शौचालय के पानी का टूटा हुआ पाइप भी वहीं से बहता है। इन सबके अलावा वहां न तो कोई शेड है जिससे गर्मी या बरसात में लोग को सहूलियत मिल सके। मजबूरन लोगों को यहां खड़े होकर रिपोर्ट लेना पड़ता है। हालांकि बीते दिनों सिविल सर्जन की फटकार के बाद से अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है।