ट्रैक्टर पलटने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, दूसरे बेटे ने कूदकर बचाई जान
- Post By Admin on Nov 16 2024
 
                    
                    खगड़िया : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में मां और बेटे की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, महेश्वर सिंह का परिवार ट्रैक्टर पर सवार होकर दियारा जलावन लेने जा रहा था। ट्रैक्टर पर उनकी पत्नी सुमन देवी, 14 वर्षीय पुत्र राजा कुमार, दूसरा बेटा और बेटी सवार थे।
सलारपुर में उपधारा पर बने पुल के ढलान पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर के नीचे दबने से सुमन देवी और उनके बेटे राजा कुमार की मौत हो गई। वहीं, दूसरे पुत्र ने साहसिक कदम उठाते हुए ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह हादसा परिवार के लिए एक बड़ा सदमा बनकर आया है और स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।