राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया का बदलता स्वरूप विषय पर परिचर्चा का आयोजन
- Post By Admin on Nov 16 2024

सीतामढ़ी : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में “मीडिया का बदलता स्वरूप” विषय पर एक महत्वपूर्ण परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी (प्रभारी डीएम) मनन राम, एसपी मनोज कुमार तिवारी, डीपीआरओ कमल सिंह और वरीय प्रेस प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में डीडीसी और एसपी ने मीडिया की बदलती प्रकृति और उसकी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। डीडीसी मनन राम ने कहा कि “मीडिया समाज में बदलाव लाने और जनहित के मुद्दों को उजागर करने का एक अहम माध्यम है।” उन्होंने मीडिया की स्वतंत्रता के साथ-साथ उसकी जिम्मेदारियों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने भी मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है और इसने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने आगे कहा, “समय के साथ मीडिया का स्वरूप बदल रहा है लेकिन इसका मूल उद्देश्य जनहित और सत्य का प्रचार-प्रसार ही रहेगा।” डिजिटल युग में मीडिया की भूमिका में बड़े बदलाव आए हैं। खासकर सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के प्रभाव से। उन्होंने कहा कि इंटरनेट और स्मार्टफोन के माध्यम से समाचार अब लाखों लोगों तक सेकंडों में पहुँच जाते हैं। जिससे मीडिया की गति और प्रभाव दोनों में वृद्धि हुई है।
हालाँकि, इस बदलाव के साथ चुनौतियाँ भी आई हैं। एसपी और डीडीसी ने मीडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती के रूप में निष्पक्षता और विश्वसनीयता को माना। एसपी ने यह भी कहा कि समाचार चैनलों और मीडिया हाउसेस के बीच प्रतिस्पर्धा ने कभी-कभी तथ्यात्मक गलतियाँ करने की आशंका पैदा की है लेकिन स्व मूल्यांकन और सेल्फ रेगुलेशन के माध्यम से इससे बचा जा सकता है।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य मीडिया प्रतिनिधियों ने इस परिचर्चा में भाग लिया और अपने विचार रखे। उन्होंने मीडिया के बदलते स्वरूप पर बेबाक राय दी और यह भी साझा किया कि मीडिया को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित मीडियाकर्मियों ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी। साथ ही समाज में स्वच्छ और सुंदर बदलाव लाने में मीडिया की भूमिका पर भी अपने विचार व्यक्त किए।