सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवभक्ति का जनसैलाब, अशोकधाम में डिप्टी सीएम ने की पूजा-अर्चना

  • Post By Admin on Aug 04 2025
सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवभक्ति का जनसैलाब, अशोकधाम में डिप्टी सीएम ने की पूजा-अर्चना

लखीसराय : सावन माह की अंतिम सोमवारी पर लखीसराय समेत पूरे इलाके में शिवभक्ति की बयार बहती रही। भोर से ही श्रद्धालुओं की टोलियाँ 'बोल बम' के जयघोष के साथ शिवालयों की ओर कूच करती दिखीं। शहर के प्रमुख शिव मंदिरों, खासकर इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम में भक्तों की ऐतिहासिक भीड़ उमड़ पड़ी।

इस पावन अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री व लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने भी अशोकधाम पहुंचकर विधिवत रुद्राभिषेक किया। उन्होंने प्रदेशवासियों के कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच डिप्टी सीएम की उपस्थिति ने माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया।

पूरे मार्ग में कांवरिया सेवा शिविर, भक्ति गीत, शरबत-लस्सी-मैंगो फ्रूटी व प्रसाद वितरण में जुटे युवाओं का सेवा भाव श्रद्धा का जीवंत उदाहरण पेश कर रहा था।

भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहे, परंतु श्रद्धालुओं की भारी आमद के चलते एनएच-80, शहर की मुख्य सड़कें व बाइपास मार्ग कई किलोमीटर तक जाम से जूझते रहे।

सावन की अंतिम सोमवारी ने आस्था, सेवा और सामाजिक समरसता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। जिले के तमाम शिवालयों में दिनभर 'बोल बम' की गूंज सुनाई देती रही।