मानवाधिकार दिवस पर मुजफ्फरपुर में सामाजिक न्याय का बिगुल, संगठन ने मिशन और संकल्प दोहराया

  • Post By Admin on Dec 11 2025
मानवाधिकार दिवस पर मुजफ्फरपुर में सामाजिक न्याय का बिगुल, संगठन ने मिशन और संकल्प दोहराया

मुजफ्फरपुर : विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने मुजफ्फरपुर में जागरूकता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, ग्रामीण प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। आयोजन का लक्ष्य समाज में मानवाधिकारों की रक्षा, जागरूकता और न्याय सुनिश्चित करने के संदेश को व्यापक स्तर पर मजबूत करना रहा।

कार्यक्रम का संचालन संगठन के युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद जुनैद ने किया, जबकि इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहम्मद अली असगर ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत कुमार यादव और युवा प्रदेश अध्यक्ष कृणाल कुमार जायसवाल उपस्थित थे।

मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकारों की समझ और सम्मान ही किसी भी समाज की प्रगति की असली नींव है। उन्होंने कहा कि संगठन भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, रिश्वतखोरी, बाल विवाह, बाल शोषण, बाल मजदूरी और अन्य अमानवीय व अन्यायपूर्ण घटनाओं के खिलाफ सक्रिय रूप से काम कर रहा है। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि जब हर नागरिक अपने अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होगा, तभी समाज सुरक्षित और न्यायपूर्ण बन सकेगा।

कार्यक्रम में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सिंह, प्रदेश महासचिव रंजय कुमार राय, वैशाली जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार राय, जिला प्रभारी महेश साह, मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष अंगूरी खातून, समस्तीपुर जिला अध्यक्ष ज्योति सिंह, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इरफान, और कांटी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह में उपस्थित लोगों ने मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सामूहिक सहयोग और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने का संकल्प भी लिया।