बिहार सरकार की नई पहल : किसानों के लिए मशरूम उत्पादन में आर्थिक सहयोग और स्वरोजगार के नए अवसर
- Post By Admin on Aug 11 2025
.jpg)
लखीसराय : बिहार सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने, पोषण सुरक्षा मजबूत करने और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए “मशरूम अवयव योजना” लॉन्च की है। उपमुख्यमंत्री और कृषि मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने इस योजना को किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों और युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए बताया कि यह योजना मशरूम उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन को बढ़ावा देगी।
इस योजना के तहत पैडी/ऑयेस्टर मशरूम, बटन मशरूम और बाल्टी मशरूम के उत्पादन के लिए किट्स एवं मशरूम हट निर्माण पर आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रति किट 90% अनुदान के साथ किसानों को न्यूनतम 25 से अधिकतम 100 किट तक उपलब्ध कराई जाएंगी। मशरूम हट निर्माण में 50% अनुदान प्रदान किया जाएगा। कुल बजट ₹1396.75 लाख स्वीकृत किया गया है।
जिलावार प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को आधुनिक मशरूम उत्पादन तकनीक सिखाई जाएगी, जिसमें 1500 वर्गफीट क्षेत्रफल के तकनीकी मॉडल के तहत झोपड़ी निर्माण, भूसा, स्पॉन, पॉलिथीन बैग, उपकरण एवं मिट्टी की व्यवस्था भी शामिल होगी।
इस योजना को बिहार के सभी 38 जिलों में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा और व्यापक जागरूकता अभियान के जरिए अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाएगा।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह योजना किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़कर बिहार में कृषि नवाचार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मशरूम उत्पादन से किसानों को बेहतर आय के साथ पोषण सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
भविष्य में यह पहल बिहार के ग्रामीण स्वरोजगार को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।