प्रकृति हमारी माता है : मीना राय

  • Post By Admin on Jun 19 2024
प्रकृति हमारी माता है : मीना राय

मुजफ्फरपुर : प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मीना राय ने प्रकृति को मनुष्य की सच्ची माता बताते हुए उसके महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रकृति जन्म से मृत्यु तक हमारी रक्षा और पालन-पोषण करती है। "प्रकृति का अपना धर्म है," उन्होंने कहा, "जिसका पालन करना हमारे लिए अनिवार्य है क्योंकि हमारा मन, शरीर, इंद्रियां, और सांसें सभी प्रकृति के अनुसार ही काम करती हैं।"

मीना राय ने बताया कि पूरे विश्व में प्रकृति अपने नियमों का पालन करते हुए कार्य करती है, चाहे यह प्रेरणा से हो या ईश्वर की योजना से। प्रत्येक कार्य नियमित रूप से और नियमपूर्वक संपन्न होता है। इसी प्रकार, मनुष्य और अन्य जीव-जंतु भी स्वाभाविक रूप से प्रकृति के नियमों का पालन करते हैं।

"हमें सांस लेने के लिए विचार करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, यह अपने आप चलती रहती है," उन्होंने कहा। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि जब मनुष्य अपनी बुद्धि के प्रयोग में प्रकृति के सामान्य नियमों का पालन नहीं करता, तो वह अस्वस्थ हो सकता है।

मीना राय का यह संदेश इस बात पर बल देता है कि हमें प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर ही चलना चाहिए, जिससे हमारा जीवन स्वस्थ और संतुलित बना रहे।