मुजफ्फरपुर में समकालीन कलाकारों की राष्ट्रीय चित्र प्रदर्शनी अभिव्यंजना का शुभारंभ

  • Post By Admin on Sep 11 2025
मुजफ्फरपुर में समकालीन कलाकारों की राष्ट्रीय चित्र प्रदर्शनी अभिव्यंजना का शुभारंभ

मुजफ्फरपुर : बिहार कला मंच, पटना की ओर से आयोजित “अभिव्यंजना” समकालीन कलाकारों की राष्ट्रीय चित्र प्रदर्शनी का किलकारी बाल भवन, मुजफ्फरपुर के प्रांगण में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार संग्रहालय पटना के वरीय निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि बिहार की सांस्कृतिक चेतना सदैव समृद्ध रही है, जिसमें मुजफ्फरपुर का गौरवशाली योगदान रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ-साथ बाल कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए संयोजक डॉ. मुकेश सोना को बधाई दी।

कार्यक्रम को प्रख्यात कला समीक्षक एवं फिल्म निर्देशक मनोज कुमार बच्चन, पूर्व प्राचार्य कला एवं शिल्प महाविद्यालय पटना डॉ. अजय पांडेय, बिहार कला मंच के सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. सी.बी. वर्मा, गोपाल फलक, पंकज कुमार, पूनम कुमारी, संदीप कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, सुजीत कुमार दास (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी) और पूनम कुमारी (मंडलीय कार्यक्रम समन्वयक, किलकारी) ने संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजीव कुमार ने की, जबकि संचालन एवं विषय-प्रवेश का कार्य संयोजक डॉ. मुकेश सोना ने किया।

प्रदर्शनी में पद्मश्री श्याम शर्मा, रजत घोष, डॉ. अजय पांडे, अर्चना कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, चंदन सिकदर, जितेंद्र मोहन, मोहम्मद सुलेमान, मनोज कुमार साह, सुमित ठाकुर, कंचन प्रकाश, सत्य सार्थ, सुजीत कुमार, श्रीनिवास चौधरी और डॉ. मुकेश सोना के चित्रों ने दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित किया।