पौराणिक स्थल सीता कुंड का होगा विकास : डीएम
- Post By Admin on Jan 03 2025
मोतिहारी : बिहार सरकार का पर्यटन विभाग पूर्वी चंपारण जिले के चकिया प्रखंड अंतर्गत पिपरा स्थित पौराणिक स्थल सीता कुंड का समुचित विकास करेगा। पर्यटन विभाग के द्वारा इस स्थल के विकास के लिए 13.10 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद पौराणिक महत्व के सीताकुंड के विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
बता दें कि पिछले सप्ताह 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण जिले में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा यह घोषणा की गई थी कि सीता कुंड धाम के परिसर एवं संपर्क पथ का विकास किया जाएगा। इसके विकास से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।
पर्यटन विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा आज सीताकुंड का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सीताकुंड का विकास कार्य बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए 18 माह की अवधि निर्धारित की गई है।
इस स्थल के विकास के क्रम में वहां कैफेटेरिया, प्रवेश द्वार, चहारदीवारी, शौचालय ब्लॉक, दुकानों का निर्माण एवं साइट के विकास संबंधित अन्य कार्य जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि सीताकुंड के विकास के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम किस्त के रूप में 6.55 करोड़ की राशि पर्यटन विभाग द्वारा विमुक्त कर दी गई है।