छठे चरण के मतदान को लेकर सीएपीएफ अधिकारियों संग जिलाधिकारी ने की ब्रीफिंग

  • Post By Admin on May 22 2024
छठे चरण के मतदान को लेकर सीएपीएफ अधिकारियों संग जिलाधिकारी ने की ब्रीफिंग

मुजफ्फरपुर : बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार द्वारा वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का सफल, सुचारु एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रतिनियोजित सीएपीएफ की कंपनियों के अधिकारियों का संयुक्त ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में किया गया।

विदित हो कि छठे चरण में 25 मई को वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव निर्धारित है। अधिकारीद्वय ने चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन हेतु कंपनी  के अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर रहने, विश्वास बहाली करने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भय रहित चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया।