मुजफ्फरपुर : शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को मिला विशेष सम्मान

  • Post By Admin on Sep 05 2025
मुजफ्फरपुर : शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को मिला विशेष सम्मान

मुजफ्फरपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, मुजफ्फरपुर की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा तथा हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संजय पंकज उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत संघ के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा शॉल और माला पहनाकर किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने सभी उपस्थित शिक्षकों को अपने तरफ से सम्मानस्वरूप शाल भेंट किया। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने भरोसा दिलाया कि शिक्षकों से संबंधित कार्य समय पर निपटाए जाएंगे ताकि उन्हें कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने कहा कि शिक्षकों में निर्माण और प्रलय दोनों की शक्ति होती है।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनके जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला। स्वागत भाषण संघ के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने दिया और संचालन सचिव राजेश श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन बोचहां प्रखंड अध्यक्ष सह उप प्रधान सचिव शशि सिद्धेश्वर कुमार ‘गुलाब यादव’ ने किया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों से आए शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में श्रीमती रीता कुमारी, गंगेश कुमार, अरुण कुमार साह, भोला प्रसाद शाही, अनिल कुमार यादव, मोहम्मद फतेयाब अहमद, विजय कुमार, अजित कुमार, प्रसून ठाकुर समेत कई अन्य शामिल रहे।

कार्यक्रम में भारी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।