बंजारा विलेज एग्जीबिशन में महिलाओं ने जमकर की खरीददारी

  • Post By Admin on May 25 2024
बंजारा विलेज एग्जीबिशन में महिलाओं ने जमकर की खरीददारी

मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा दो दिवसीय "बंजारा विलेज एग्जीबिशन" का आयोजन किया गया है। 25 एवं 26 मई, दिन शनिवार और रविवार को जवाहरलाल रोड स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रांगण में "बंजारा विलेज एग्जीबिशन" का आयोजन किया गया। एक्जीबिशन में लोगों को देश के विभिन्न हिस्सों में मिलने वाली साड़ी, चादर, हैंडीक्राफ्ट, होम डेकोर, लड्डू गोपाल का सामान, रियल ज्वेलरी, मिथिला पेंटिंग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, गिफ्ट के सामान, बैग एवं प्लास्टिक के समानों की विशाल रेंज एक साथ खरीदने, देखने व समझने का मौका मिला। साथ ही लोगों ने तरह-तरह के गेम, स्वादिष्ट व्यंजनों, केक, पेस्ट्री आदि का लुत्फ उठाया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा लोहिया, प्रांतीय   अध्यक्षा श्रीमती सुमन सराफ, सीतामढ़ी शाखा अध्यक्ष सविता हिसारिया, कोषाध्यक्ष ज्योति हिसारिया की उपस्थिति रही। इस एग्जीबिशन में शहर के कई गण मान्य लोगों की उपस्थिति रही। मौके पर पूर्व अध्यक्षा डॉ. उर्मिला बंका, निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती ललिता सिंघानिया, अध्यक्ष अर्चना बंका, सचिव नीतू केजरीवाल, कोषाध्यक्ष मंजू केजरीवाल, मधु पंसारी, अर्चना सिंघानिया, राधा केजरीवाल, पूनम सराफ, पायल अग्रवाल, श्वेता हिसारिया, सुनीता हिसारिया, वंदना चौधरी, पिंकी शाह, सरोज अग्रवाल, अर्पणा केजरीवाल, प्रमिला गोयनका, कुसुम नाथानी उपस्थित थीं।