नौकरी के झांसे में यौन शोषण के मामलें पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष का आक्रोश

  • Post By Admin on Jun 22 2024
नौकरी के झांसे में यौन शोषण के मामलें पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष का आक्रोश

मुजफ्फरपुर : नौकरी के झांसे में यौन शोषण के बढ़ते मामलों पर बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरवत जहां फातिमा ने जिला कांग्रेस कार्यालय तिलक मैदान में आयोजित पत्रकार वार्ता में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को न्यायिक दबाव में लेकर जांच कर रही है, जिससे अंदेशा है कि इसमें उच्च पदों पर बैठे लोग शामिल हो सकते हैं।

सरवत जहां फातिमा ने कहा, "वर्तमान सरकार विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के लिए सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है, जिससे जनता का विश्वास उठ चुका है। पहले भी सेल्टर होम और नवरुणा कांड में सीबीआई ने सही दिशा में काम नहीं किया था। इसलिए हम मांग करते हैं कि इस यौन शोषण कांड की न्यायिक जांच और सीबीआई के साथ कार्यवाही की जाए।"

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती है तो वे इसे लेकर मुजफ्फरपुर से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन करेंगे। "जब तक बच्ची को न्याय नहीं मिलेगा, हम सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे," फातिमा ने कहा।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता समीर कुमार, विनिता भगत, चौधरी राशिद हुसैन, डॉ. शंभू राम, नवल किशोर शर्मा, त्रिभुवन पटेल, जुही प्रियतम, सविता श्रीवास्तव और मो. डब्बू सहित अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।