प्रयत्न संस्था द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को लेकर वेबिनार आयोजित

  • Post By Admin on May 08 2024
प्रयत्न संस्था द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को लेकर वेबिनार आयोजित

मुजफ्फरपुर : बुधवार दिनांक 8 मई, 2024 को सामाजिक संगठन "प्रयत्न" के द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन गूगल मीट आभासी पटल पर किया गया। "मानसिक स्वास्थ्य : एक स्वस्थ चर्चा" वेबिनार का विषय था। वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. आभा रानी सिन्हा, अध्यक्ष, स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन प्रो. एस.एन.पी. सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं प्रतिभागियों का स्वागत एवं संगठन का परिचय संगठन के संस्थापक श्री प्रभात कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक श्री अर्जुन गुप्ता ने किया।

मुख्य वक्ता ने अपने व्याख्यान में कहा कि आज कल मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि व्यस्त जीवन में आदमी किसी न किसी बात के कारण मानसिक रुप से परेशान रहते हैं। इस वजह से बड़े बुजुर्ग को युवाओं पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। हम प्रयत्न करें कि हमेंशा स्वस्थ बातचीत करें, स्वस्थ विषय पर विचार करें ताकि मानसिक परेशानियां हमसे दूर रहे। आज के समय में एकल परिवार होने की वजह से व्यक्ति को व्यक्तियों से मिलना जुलना कम हो गया है। युवा पीढ़ी को हमेशा सकारात्मक बातचीत के लिए प्रेरित करना अति आवश्यक है। छात्र-छात्राओं को भी हमेशा किसी भी बात को सकारात्मक दृष्टि में सोचना एवं लेना चाहिए। बच्चों को एक मित्र मंडली बनाना आवश्यक है, ताकि वह अपनी मन की बात एक दूसरे से साझा कर सकें। साथ ही आजकल पढ़ाई लिखाई के बोझ या काम के बोझ से लोग इतने दबे होते हैं कि नींद पूरा नहीं कर पाते हैं। इस वजह से मानसिक रोग से ग्रसित हो रहे हैं। अतः अच्छी नींद प्राप्त हो इस पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

प्रो. एस.एन.पी. सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि इस तरह की चर्चा युवा पीढ़ी एवं सामान्य लोगों के बीच करते रहने की आवश्यकता है ताकि हम सब स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकें।

उक्त अवसर पर गोरखपुर से प्रो. अमृता शाही, लखन लाल प्रसाद, डॉ. नवनीत शांडिल्य, एडवोकेट संजय कुमार बबलु, शालिनी रंजन, निकिता राज, अनिमेष आनंद, शिवानी कुमारी, अदिति कुमारी, अनिशा कुमारी, अनु कुमारी, ब्यूटी सिंह, गौतम झा, जया झा, मोहम्मद फजल परवीन, पल्लवी कुमारी, प्रज्ञा द्विवेदी, रुकमणी कुमारी, साक्षी तिवारी, सोनू कुमार, सूरज सिंह, विशाल प्रसाद, जितेंद्र कुमार, सुभाष नबी, आकाश प्रधान, विनीता कुमारी, खुशबू कुमारी, मधु कुमारी, आनंद कुमार, कुणाल कुमार, कमल कुमार गुप्ता, मानसी कुमारी ,नेहा कुमारी, लाल बाबू प्रसाद, सबीना कुमारी, की भूमिका सराहनीय रही।