कैंडल मार्च निकालकर जीविका दीदियों ने मतदाताओं को किया जागरूक

  • Post By Admin on May 22 2024
कैंडल मार्च निकालकर जीविका दीदियों ने मतदाताओं को किया जागरूक

मुजफ्फरपुर : छठे चरण के मतदान को लेकर वैशाली लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रतिशत में वृद्धि हेतु जीविका दीदियां लगातार महिलाओं को जागरुक कर रही हैं। इसी कड़ी में जीविका की कांटी टीम द्वारा अपराजिता संकुल स्तरीय संघ में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कैंडल मार्च सहित कई स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने की। इस अवसर पर कई तरह के प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया और उनके विजेताओं को सम्मानित किया गया।

उपस्थित दीदियों को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा जीविका से जुड़ी महिलाएं अपने परिवार और आसपास के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें और उन्हें बूथ तक ले जाएं। रंगोली, मेहंदी, कैंडल मार्च और शपथ जैसी कई गतिविधियों के बीच अपराजिता संकुल स्तरीय संघ की सैकड़ों महिलाओं में जोश भरते हुए डीपीएम ने कहा कि मतदान सब का अधिकार है और इससे सबको अवश्य करना चाहिए।

इस मौके पर अपराजिता संकुल स्तरीय संघ की दीदियों के साथ रितेश कुमार, पन्नालाल, उज्जवल कुमार, संचार प्रबंधक राजीव रंजन, अभिजीत कुमार, मसरूर अहमद, सिंपी कुमारी, कृति पराशर, कल्याणी कुमारी, अर्चना कुमारी व शोभा शाह उपस्थित थीं।