पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता अभियान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

  • Post By Admin on Jun 16 2024
पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता अभियान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर : रविवार को "पीपल नीम तुलसी अभियान, पटना" द्वारा बिहार बाल भवन किलकारी जिला स्कूल छात्रावास में एक महत्वपूर्ण पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक डॉ. धर्मेंद्र ने किया, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रकृति धर्म अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में पीपल, नीम और अन्य फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया, जिससे बच्चों और उपस्थित जनसमूह को वृक्षारोपण के महत्व का संदेश दिया गया। विभिन्न जिलों से आए पर्यावरण मित्रों ने जिला स्कूल छात्रावास में स्थित जंगल का भ्रमण किया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता प्राप्त की।

इस अवसर पर प्रगतिशील मानवाधिकार मानव सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रौशन कुमार, पर्यावरणविद डॉ. अमित, समाजसेवी ललिता देवी, आरती कुमार, पूजा कुमारी, अधिवक्ता वंदना प्रीतम, दिलीप यादव, 'ट्री बॉय' कन्हैया, अमित मकरंद, डॉ. स्मृति, राजारंजित मुस्कान केसरी, पप्पू कुमार, जॉर्ज स्टीफन, प्यारी बलेसी को पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया गया।

बाल भवन किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पूनम कुमारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, प्रमंडल संसाधन सेवी नेहा कुमारी, दीक्षा उपाध्याय, अमन कुमार, मुस्कान, तन्नू प्रिया, अरुणिमा, विकास कुमार, सुजाता कुमारी, रूपा पाठक, सरस्वती देवी, सुनीता कुमारी को पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्वारा "पीपल महात्म्य" पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों को "चाइल्डसेफ" द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए, जो मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र और बाल भवन के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए।

मुख्य रूप से प्रोफेसर संतोष सारंग, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार, विकास कुमार, इंद्रजीत गुप्ता, अरुणिमा कुमारी, अमन राज भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

स्वागत गीत संगीत प्रशिक्षक मुस्कान कुमारी और तन्नू प्रिया ने प्रस्तुत किया, जबकि पर्यावरण जागरूकता गीत बाल भवन किलकारी की मयूरी कुमारी द्वारा गाया गया। कार्यक्रम का संचालन कठपुतली प्रशिक्षक सुनील सरला ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पूनम कुमारी ने दिया।