अभाविप के स्थापना दिवस के पखवाड़े पर वृक्षारोपण

  • Post By Admin on Jul 13 2024
अभाविप के स्थापना दिवस के पखवाड़े पर वृक्षारोपण

मुजफ्फरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान अभाविप के आयाम एस.एफ.डी (स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट) के द्वारा मुजफ्फरपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने लगातार पौधारोपण किया।

पिछले तीन दिनों से अभाविप के कार्यकर्ता विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पौधारोपण कर रहे हैं, जिसमें चैपमैन महिला स्कूल, बी.बी कॉलेजिएट, विश्वविद्यालय परिसर, एम.डी.डी.एम महिला महाविद्यालय, जिला स्कूल और पॉलिटेक्निक कॉलेज में बृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया।

महानगर जिला संयोजक मयंक मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में गर्मी किस प्रकार से बढ़ती जा रही है, यह हम सभी के सामने है। हम पर्यावरण को हमेशा चुनौती दे रहे हैं, रूम में बैठे-बैठे 40 डिग्री तापमान को रिमोट से 18 डिग्री कर देते हैं, जो कहीं से उचित नहीं है। हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह मुहिम हर कॉलेज कैंपस एवं सरकारी संस्था में पौधारोपण करने का संकल्प है। पौधारोपण सबकी जिम्मेदारी है और हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। "पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वास्थ्य है"। पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल, छाया और जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं।

पौधारोपण के इस अभियान में लंगट सिंह कॉलेज के अध्यक्ष सुशांत सिंह, कार्तिक पांडे, राहुल कुमार, नैना कुमारी, दीपेश, मधु कुमारी, प्रिया कुमारी, सलोनी कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।