चीन के विस्तारवाद को रोकने के लिए तिब्बत की आजादी है जरूरी : हरेंद्र कुमार

  • Post By Admin on Apr 05 2024
चीन के विस्तारवाद को रोकने के लिए तिब्बत की आजादी है जरूरी : हरेंद्र कुमार

मुजफ्फरपुर : भारत-तिब्बत मैत्री संघ के बिहार के अध्यक्ष, डॉ. हरेन्द्र कुमार ने एक प्रेस वक्तव्य जारी किया है। इसमें उन्होंने राजनीतिक दलों को चुनावी घोषणा पत्र में तिब्बत की आजादी और भारत की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया है। उन्होंने चीन के विस्तारवाद को रोकने के लिए तिब्बत की आजादी को महत्वपूर्ण बताया है।

डॉ. हरेन्द्र कुमार ने कहा कि आगामी १८वीं लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में तिब्बत की आजादी और भारत की सुरक्षा के मुद्दे पर विचार करना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि १४ नवंबर, १९६२ को सर्वसम्मति से पारित भारतीय संसद के संकल्प में चीन के अवैध कब्जे से भारत की भूमि को मुक्त कराने का प्रस्ताव था।

उन्होंने दुख व्यक्त किया कि इस संकल्प को पूरा करने के बजाय, भारत ने चीन को सैकड़ों वर्ग किलोमीटर भूमि के कब्जे में लेने दिया है। वे तिब्बत के महत्व को उजागर किया और कहा कि भारत की सीमा तिब्बत से मिलती है, न कि चीन से।

उन्होंने भारत के विभिन्न राजनैतिक दलों से तिब्बत की आजादी, भारतीय भूमि को चीन के अवैध कब्जे से मुक्त कराने और हिमालय के क्षेत्र के लिए स्पष्ट नीति बनाने की मांग की है।