शहर का पारा 41° के पार, सड़क पर पसरा सन्नाटा
- Post By Admin on Apr 29 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : पूरा प्रदेश पिछले कुछ दिनों से लगातार तप रहा है। दिन का पारा 44 डिग्री तक पहुंच रहा है जबकि रात में भी तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच है। मुजफ्फरपुर में पछुआ हवा और तीखी धूप लोगों को जला रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रचंड गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। रविवार की दोपहर में मुजफ्फरपुर की सड़कों पर इक्के-दुक्के वाहनों के चलने के कारण लॉकडाउन जैसा सन्नाटा पसरा रहा। ये हालात 2 मई तक रहेंगे।
विभाग ने 2 मई तक का अलर्ट जारी किया है। दोपहर में 1 से 3 बजे के बीच लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। रविवार को भागलपुर सीवियर हीट वेव की चपेट में रहा। जबकि शेखपुरा, खगड़िया, बांका और नवादा में हीट वेव रहा है। शेखपुरा का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री जबकि मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार, इस वर्ष अप्रैल के 28 दिनों में 25, दिन पारा 37 डिग्री से. से अधिक रिकॉर्ड किया गया। जबकि 2023 में अप्रैल माह में केवल 17 दिन ही तापमान 37 डिग्री रहा था। इस साल 2 मई तक कई जिलों का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।