शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
- Post By Admin on Jul 10 2024

मुजफ्फरपुर : धर्मेंद्र सिंह (धर्मा जी), जो वर्तमान में शिक्षक थे, का व्यक्तित्व बड़ा विराट था। वे हमेशा सभी लोगों के अच्छे-बुरे दिनों में एक पैर पर खड़े रहकर मदद करते थे। मंगलवार को विद्यालय से लौटते समय मुजफ्फरपुर के मेडिकल कॉलेज के पास उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के उपरांत उन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे-जैसे यह खबर मुजफ्फरपुर जिले में फैली, लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार ने बताया कि धर्मा जी बहुत ही नेक विचार के, ईमानदार और जुझारू व्यक्ति थे, जो हमेशा अपने सभी लोगों के लिए एक पैर पर खड़े रहते थे। उनके निधन से पूरे मुजफ्फरपुर जिले के सभी शुभचिंतक काफी मर्माहत हैं।
सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक कठपुतली कलाकार सुनील सरला, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, कठपुतली कला केन्द्र की सचिव प्रीति कुमारी, विंध्यवासनी देवी लोक कला संस्कृति मंच की सचिव अनिता कुमारी, अमन चिल्ड्रेन स्कूल की प्राचार्य बबीता ठाकुर, सेवादार मंच के अविनाश सेवादार, सुबोध कुमार सिंह, डॉ. हेमनारायण विश्वकर्मा, संतोष सारंग, स्मृति सिंह, प्रोफेसर वीरेन्द्र चौधरी निराला, चाइल्डसेफ के अध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह और ऋषि राज गायघाट सामाजिक मंच के मुख्य सलाहकार धर्मेंद्र सिंह "धर्मा" जी के निधन पर विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थानों ने दुःख प्रकट कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की है।
धर्मेंद्र सिंह का अचानक चले जाना पूरे जिले के लिए एक बड़ी क्षति है। वे अपने कार्यों और समर्पण के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।