द आर्ट ऑफ माइम कार्यशाला में सुमित ठाकुर की शानदार ट्रेनिंग, बच्चों ने दी साइलेंट शो की प्रस्तुति
- Post By Admin on Jun 14 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय रंग लोक द्वारा आयोजित 'द आर्ट ऑफ माइम' कार्यशाला का सातवां दिन शुक्रवार को दामुचक स्थित रंग लोक संस्था में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस सप्ताह भर चली कार्यशाला में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय सिक्किम से प्रशिक्षित सुमित ठाकुर ने बच्चों को माइम की बारीकियाँ सिखाईं और उनकी निर्देशन में बच्चों ने एक प्रभावशाली साइलेंट शो प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय रंग लोक के अध्यक्ष, डॉ. कुमार विरल, ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा, "बच्चे किसी भी क्षेत्र में तभी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं जब अभिभावक उनके प्रति महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।"
रंग लोक के संस्थापक और निदेशक, डॉ. सुमन वृक्ष, ने सुमित ठाकुर का सम्मान करते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य कला के माध्यम से बच्चों का समग्र विकास करना है ताकि वे जीवन में बड़े लक्ष्य हासिल कर सकें और एक बेहतर जीवन जी सकें।"
कार्यक्रम का संचालन भव्या सिंह ने किया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक और रंग लोक परिवार के सदस्य जैसे राहुल कुमार, शरद कुमार, सुदर्शन प्रकाश, शुभम सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।