बाल विवाह रोकने की दिशा में अनुमंडल पदाधिकारी का निर्णायक कदम

  • Post By Admin on Apr 06 2024
बाल विवाह रोकने की दिशा में अनुमंडल पदाधिकारी का निर्णायक कदम

मुजफ्फरपुर : बाल विवाह के बढ़ते स्वरूप को कम करने की दिशा में अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ने ठोस कदम उठाया है । उन्होंने शनिवार को 2 अलग-अलग पत्र जारी करते हुए कई निर्देश दिए हैं । उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना अध्यक्षों को इसे रोकने और लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है । अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि मई महीने में अक्षय तृतीया होना है । इस दिन काफी संख्या में ग्रामीण स्तर के प्रसिद्ध मंदिरों में शादियां होती हैं । जहां पर देखा गया है कि कई बाल विवाह का मामला सामने आया है हालांकि तत्परता कम होने के कारण सूचना नहीं मिल सकी । इसलिए इस बार पूर्व में ही इसे रोकने की दिशा में कार्य किया गया है । ताकि बाल विवाह पर रोक लगाई जा सके । 

इस संदर्भ में उन्होंने ग्रामीण स्तर के मंदिरों के सभी पुजारियों की एक बैठक बुलाई है । जिसमें सभी को इस बात के लिए निर्देशित किया जाएगा कि किसी भी मंदिर में बाल विवाह नहीं हो पाए और ऐसी जानकारी मिलने पर तुरंत ही स्थानीय पुलिस को सूचित भी किया जाए ताकि इस प्रथा पर रोक लगाई जा सके ।