रामनवमी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश

  • Post By Admin on Apr 05 2024
रामनवमी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर : आगामी 17 अप्रैल के रामनवमी शोभायात्रा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ने अलग-अलग पत्र जारी करते हुए तमाम व्यवस्था को सुदृढ़ रखने की बात कही है । जुलूस में ऊंचे झंडे, बैनर, पोस्टर इत्यादि को लेकर लोग चलते हैं जिसके कारण बिजली से जानमाल की क्षति होने की संभावना रहती है । इसे रोकने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से जुलूस के साथ एक विद्युत कर्मी प्रतिनियुक्त करने को कहा है साथ ही जिस इलाके से शोभायात्रा गुजरे कुछ वक्त के लिए वहां के विद्युत विच्छेद करने की बात कही है । उन्होंने जिला के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को भी पत्र लिखते हुए चिकित्सीय दल की प्रतिनियुक्ति की बात कही है । ताकि भीड़ में कुछ चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता होने पर त्वरित मदद की जा सके। इस संदर्भ में जिला अग्निशमन पदाधिकारी को भी सूचित किया गया है ताकि अग्निशमन विभाग के अधिकारी अपने दस्ते के साथ तैयार रहें । ताकि किसी भी प्रकार के आकस्मिक दुर्घटना से बचाव हो सके । 

आगामी चैती छठ को लेकर भी सभी घाटों के निरीक्षण की बात उन्होंने कही है । साथ ही निर्देशित किया गया है कि दुर्घटना वाले घाटों का निरीक्षण किया जाए व बैरिकेटिंग की जाए ताकि किसी प्रकार की जानमाल की क्षति न हो पाए। उन्होंने स्पष्ट करते हुए विधि व्यवस्था संधारण की बात भी कही है । शहर के सभी संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करने के साथ गशती तेज करने की बात कही है ।