अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर शुरू

  • Post By Admin on Jun 12 2024
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर शुरू

मुजफ्फरपुर : रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा आयोजित सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आज शुभारंभ हुआ। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को उनके विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए प्रेरित करना है। शिविर 18 जून तक चलेगा, जिसमें विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे।

शिविर हर दिन सुबह 8 से 10 बजे तक दो सत्रों में आयोजित होगा। पहले सत्र में विशेषज्ञ बौद्धिक चर्चाएं करेंगे, जहाँ छात्रों को करियर संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। दूसरे सत्र में रचनात्मक गतिविधियाँ और मनोरंजन प्रतियोगिताएँ होंगी, जहाँ छात्र अपनी रुचि के अनुसार रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे और प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

पहले दिन के अतिथि डॉ. मोनालिशा रॉय ने छात्रों को भविष्य में उज्ज्वल कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने और सही दिशा में प्रयास करने की सलाह दी।

प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. आभा रानी ने अपने संबोधन में कहा, "छात्रों में उत्साह और उमंग होता है, सही मार्गदर्शन से वे किसी भी मंजिल तक पहुँच सकते हैं।"

विशेष आमंत्रित सदस्य केसरी नन्दन शर्मा ने कहा, "आज हम सबसे बड़ा युवा देश हैं, और हमारा कर्तव्य है कि हम समाज के लिए योगदान दें और विश्व को सही राह दिखाएं।"

महानगर मंत्री अभिनव राज ने बताया, "यह शिविर हर साल छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है, ताकि उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास हो सके।"

शिविर के उद्घाटन में सुशांत सिंह, अनन्या, नैना, अनीशा, स्नेहा, अंजली, खुशी, नवनीत, सुभाष, कार्तिक, निखिल, सिद्धार्थ, रुद्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह शिविर छात्रों को उनके कैरियर और व्यक्तित्व विकास में सहायता करेगा, जिससे वे भविष्य में बेहतर नागरिक बन सकें। अभाविप के इस प्रयास से छात्रों में नया जोश और आत्मविश्वास देखने को मिलेगा, जो उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक होगा।