10वीं की दूसरी जिला टॉपर को इनर व्हील क्लब द्वारा किया गया सम्मानित
- Post By Admin on Apr 06 2024

मुजफ्फरपुर : शनिवार को इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के द्वारा बिहार बोर्ड 10वीं की दूसरी जिला टॉपर विशाखा कुमारी को सम्मानित किया गया। क्लब के द्वारा विशाखा की आगे की पढ़ाई में मदद के उद्देश्य से संस्था द्वारा टैब दिया गया। साथ ही उसे संस्था की तरफ से पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान संस्था की अध्यक्ष रीना सिंह ने बताया कि विशाखा गायघाट के शिवदहा गांव की रहने वाली हैं। विशाखा ने दसवीं की पढ़ाई शिशु कल्याण कोचिंग सेंटर से की है। विशाखा की मां नहीं है उसने अपने परिवार, पिता और बहनों की देखभाल करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की। विशाखा ने गांव में रहते हुए अपनी मेहनत और लगन से अपने परिजनों, गांव और जिला का मान बढ़ाया है। यह सम्मान कार्यक्रम विशाखा के स्कूल शिशु कल्याण कोचिंग में रखा गया।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष रीना सिंह, अंजना चौधरी, डॉली श्रीवास्तव, कोचिंग डायरेक्टर विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रिंसिपल दयाशंकर श्रीवास्तव, विनय कुमार कर्ण आदि अन्य सदस्य मौजूद रहें।