स्मार्ट सिटी की सड़कें चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, सरैयागंज टॉवर से जीरोमाइल की सड़क धंसी
- Post By Admin on Jul 11 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिले के सरैयागंज टॉवर से जीरोमाइल की ओर जाने वाली सड़क पर इंडियन ऑयल के कार्यालय से कुछ दूरी पहले सड़क धंस गई है। यह स्थिति मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी के श्रेणी में शामिल करने के बावजूद हो रही है। यहां विकास कार्य तो चल रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार की वजह से धरातल पर कमियां लगातार उजागर हो रही हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता और जन सुराज नेता सावन पांडेय ने स्मार्ट सिटी के भ्रष्टाचार को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कई मुद्दों पर अधिकारियों से जवाब भी मांगा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। शहर के विकास कार्यों में धीमी रफ्तार और भ्रष्टाचार ही देखने को मिल रहे हैं।
बीच सड़क पर रोड के धंस जाने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इस गड्ढे में कुछ झाड़ियों को लगा दिया है ताकि कोई राहगीर दुर्घटना के शिकार न हो, लेकिन रात के वक्त यह गड्ढा जानलेवा भी साबित हो सकता है।
सावन पांडेय ने ऐसे मुद्दे को बार-बार उठाया है और अधिकारियों से जवाबदेही की मांग की है। उन्होंने कहा, "मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की वजह से गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। हम लगातार इस मुद्दे को उठाते रहेंगे ताकि शहर के लोगों को इन समस्याओं से निजात मिल सके।"
सड़क की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोग भी काफी नाराज हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा, "हमारी उम्मीदें स्मार्ट सिटी से थीं, लेकिन यहां की सड़कें ही सुरक्षित नहीं हैं। हर दिन यहां हादसे होने का खतरा बना रहता है। चारों तरफ बारिश के समय में गड्ढे ही गड्ढे हैं । नाली निर्माण में देरी और ऊपर में स्लैब का टूटा होना भी जानलेवा साबित हो रहा है ।"
इस बीच, शहर के अन्य हिस्सों में भी विकास कार्यों की स्थिति कुछ खास बेहतर नहीं है। धीमी रफ्तार और भ्रष्टाचार की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जिला प्रशासन को चाहिए कि इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करे ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। स्मार्ट सिटी की अवधारणा तब ही सफल हो सकती है जब विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो।