वार्ड-47 विकास समिति के बैनर तले सड़क व नाला निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन
- Post By Admin on Jun 25 2024

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को वार्ड-47 विकास समिति के बैनर तले रत्नेश पाण्डेय की अध्यक्षता में खादी भण्डार चौक से राम जानकी मंदिर होते हुए बीएमपी-6 पूसा रोड को जोड़नेवाली सड़क व नाला का अतिक्रमण मुक्त निर्माण अविलंब शुरू करने के मांग को लेकर एकदिवसीय धरना समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर हुई।
धरना का नेतृत्व करते हुए समिति के सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 4 महीनों से लगातार अतिक्रमण मुक्त सड़क व नाला निर्माण को लेकर पत्राचार एवं नगर आयुक्त महोदय से वार्ता के फलस्वरूप भी सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण आज हमलोग तमाम मोहल्लावासी एक दिवसीय धरना पर बैठे हैं। जरूरत पड़ने पर तमाम मुहल्लेवासियों के सहयोग से खादी भण्डार चौक पर भी चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
धरना के समर्थन में कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता जिनमें मुख्य रूप से सुप्रिया कुमारी, शंभु शरण ठाकुर, अशोक कुमार देशभक्त, मो. इदरिश, काशी सहनी, गौ रक्षा अभियान समिति के अध्यक्ष राजेश चन्द्र श्रीवास्तव, चिराग पोद्दार उर्फ केजरीवाल एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने एक सुर में आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि बारिश शुरू होने से पूर्व अविलंब सड़क व नाला का कार्य अतिक्रमण मुक्त कराते हुए शुरू कराया जाए।
धरना के समर्थन में नगर विधायक माननीय विजेन्द्र चौधरी ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर आंदोलनकारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर अविलंब अतिक्रमण मुक्त सड़क व नाला का निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष चंचल कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष रमेश यादव, उपाध्यक्ष राजदेव पासवान, उपाध्यक्ष पवन कुमार देव, उपाध्यक्ष सत्यजित प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, उपाध्यक्ष बैद्यनाथ जी, उपाध्यक्ष तेज प्रकाश, कोषाध्यक्ष आदित्य कुमार, संयुक्त सचिव गुलाब पासवान, संयुक्त सचिव राहुल कुमार, संयुक्त सचिव विक्रम कुमार, संयुक्त सचिव जगरनाथ झा, संयुक्त सचिव नागेन्द्र पासवान, संयुक्त सचिव राजकुमारी देवी, कार्यकारिणी सदस्य मंडल राजकुमार, विक्की कुमार, राजीव पासवान, सुनील महतो, फुलचंद पासवान, नन्दू महतो, अरविन्द कुमार पटेल, रमेश राय, नागेन्द्र पासवान, अर्जुन पासवान, रघुनाथ पासवान, संतोष महतो, विक्रम कुमार, रविरंजन कुमार, अमर किशोर गिरी, प्रेम कुमार, सुबोध कुमार, निरंजन पासवान, विशाल कुमार, मंजु देवी, राजकुमारी देवी, जानकी देवी, लखिया देवी, सरस्वती देवी, रेखा देवी, मीना देवी, राधो देवी, पुनम देवी, रितिक राज, कुमोद कुमार, शत्रुध्न पासवान, संजय कुमार, गरीबनाथ महतो, राजीव भगत, कृष्ण कुमार एवं अन्य मोहल्लावासी उपस्थित थे।