मतदाता जागरूकता व चमकी बुखार को लेकर कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Apr 06 2024
मतदाता जागरूकता व चमकी बुखार को लेकर कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरपुर : शनिवार को मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने जिले के बोचहां प्रखंड स्थित बाजितपुर स्कूल में आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान समेकित बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में चमकी बुखार को लेकर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने को लेकर प्रेरित किया। साथ ही वहां उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों को चमकी बुखार के प्रति सचेत रहने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ रही गर्मी के मौसम में ही चमकी बुखार अपनी रफ्तार पकड़ता है। ऐसे में छोटे बच्चों को तेज धूप में जाने से बचना चाहिए। अगर किसी कारण जाना पड़े तो पानी, छाता, धूप का चश्मा आदि लेकर ही बाहर निकलना चाहिए। लक्षण दिखने पर तत्काल ही पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में ले जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर हम सावधानी बरतें तो चमकी बुखार से बच सकते हैं।

इस दौरान वहां पर समेकित बाल विकास परियोजना के कई अधिकारी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका समेत अन्य लोग मौजूद रहे।