स्मार्ट सिटी के तहत लगे पानी वेंडिंग मशीनों की दुर्दशा, खर्च की गई राशि बर्बाद
- Post By Admin on Jul 08 2024
 (1).jpg)
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर पीने के पानी के वेंडिंग मशीन लगाए गए थे इन्हें लगे हुए भी कई महीने बीत चुके हैं। लेकिन पीने के जल के नाम पर सब हवा हवाई साबित हो गया है । भीषण गर्मी के दौरान एक दो दिनों के लिए इन्हें चालू किया गया था उसके बाद से व्यवस्था लचर ही बनी हुई है ।
सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने लगी वेंडिंग मशीन के पास का दृश्य चिंताजनक है। खुले में शौच करने वालों की वजह से आस-पास काफी गंदगी है, क्योंकि सार्वजनिक शौचालय आज तक चालू नहीं हो सका। इस कारण से वेंडिंग मशीन के आसपास का इलाका बेहद गंदा हो गया है।
वेंडिंग मशीनों पर खर्च की गई राशि अब व्यर्थ होती दिख रही है। टाइल्स टूटकर बिखरने लगे हैं, नाले का स्लैब नहीं है, और छड़ सरिया नुकीले रूप में निकले हुए हैं। ऐसे में लोग इन मशीनों से पानी कैसे पी सकते हैं? यह स्थिति स्मार्ट सिटी परियोजना की योजनाओं पर सवाल खड़े करती है।