सदर अस्पताल की बदहाली से मरीज और उसके परिजन हैं परेशान
- Post By Admin on Jul 04 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल की मुख्य सड़क बदहाल स्थिति में पहुंच गई है, जिससे बुजुर्ग मरीजों, विकलांगों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, सड़क पर गड्ढों और कीचड़ के कारण मरीजों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। बुजुर्ग और विकलांग मरीजों को व्हीलचेयर और स्ट्रेचर पर लाना मुश्किल हो गया है, वहीं गर्भवती महिलाओं को भी आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय निवासियों और मरीजों के परिजनों ने शिकायत की है कि सड़क की मरम्मत लंबे समय से लंबित है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। एक मरीज के परिजन ने कहा, "सड़क की हालत इतनी खराब है कि एम्बुलेंस तक को आने में परेशानी हो रही है। प्रशासन को जल्द ही इस पर ध्यान देना चाहिए।"
अस्पताल प्रशासन ने भी स्थिति की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने संबंधित विभागों को कई बार इसकी सूचना दी है और शीघ्र ही सड़क की मरम्मत का काम शुरू होने की उम्मीद जताई है।
सामुदायिक नेताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करें ताकि मरीजों को इस कष्ट से निजात मिल सके। सड़क की मरम्मत के साथ ही जल निकासी व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की मांग की जा रही है।