लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर अलर्ट मोड पर अधिकारी

  • Post By Admin on May 07 2024
लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर अलर्ट मोड पर अधिकारी

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु विशेष प्रेक्षक, बिहार श्री मनजीत सिंह का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुजफ्फरपुर आगमन हुआ। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर एवं वैशाली निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक का भी आगमन हो चुका है। जिनमें, 

मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रेक्षकगण :
• सामान्य प्रेक्षक - श्री ब.पी. चौहान
• व्यय प्रेक्षक - श्री राज कुमार सिंह मेहरा
• पुलिस प्रेक्षक - श्री डेक्का किशोर बाबू

वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रेक्षकगण :
• सामान्य प्रेक्षक - श्री शिव प्रसाद नकाते
• व्यय प्रेक्षक - श्री जी. वामशी कृष्णा रेड्डी
• पुलिस प्रेक्षक - श्री एस. महेश्वरन

निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश के अनुरूप जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भय रहित चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी प्रेक्षकगण ने संयुक्त रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर श्री सुब्रत कुमार सेन के साथ समाहरणालय में बैठक की तथा जिले में चुनाव संबंधी तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त की। 

तत्पश्चात सभी प्रेक्षकगण द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ  एमसीएमसी कोषांग, व्यय अनुश्रवण कोषांग तथा इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम सहित कई अन्य कोषांग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विभिन्न कोषांगों में संचालित कार्यों के बारे में अधिकारियों/कर्मियों से पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन, उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त श्री नवीन कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।