नदीम खान को जननायिका सरला श्रीवास सम्मान से नवाजा गया

  • Post By Admin on Jun 17 2024
नदीम खान को जननायिका सरला श्रीवास सम्मान से नवाजा गया

मुजफ्फरपुर : सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में चर्चित समाजसेवी और संस्कृतिकर्मी नदीम खान को जननायिका सरला श्रीवास सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान जननायिका सरला श्रीवास की जीवन यात्रा पर लिखित पुस्तक और अंगवस्त्र भेंट कर दिया गया।

संस्थान के संयोजक और कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने बताया कि नदीम खान समाज सेवा में निरंतर सक्रिय रहते हैं। वे गरीबों के लिए मुफ्त दवा, चिकित्सा सेवाएं और कंबल जैसी आवश्यकताएँ जुटाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसके साथ ही, वे मुजफ्फरपुर में संजीवनी संस्थान के माध्यम से नाट्य महोत्सव और मुशायरा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वस्थ सांस्कृतिक माहौल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

नदीम खान के इस सम्मान पर चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार, कठपुतली कला केंद्र की सचिव प्रीति कुमारी, विंध्यवासिनी देवी लोक कला संस्कृति मंच की सचिव अनीता कुमारी, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, अमन चिल्ड्रेन स्कूल की प्राचार्य बबीता ठाकुर, सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी, और सरला श्रीवास सोशल कल्चरल रिसर्च फाउंडेशन के धीरज कुमार ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

नदीम खान की सेवाएँ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रशंसित हैं, और उनके समर्पण ने उन्हें एक प्रेरणास्रोत बना दिया है। उनके नेतृत्व में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम और समाज सेवा गतिविधियाँ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के उनके प्रयासों को प्रमाणित करती हैं।