पीपल नीम तुलसी अभियान में मुस्कान केशरी को मिला सम्मान
- Post By Admin on Jun 16 2024

मुजफ्फरपुर : पीपल नीम तुलसी अभियान, पटना द्वारा आयोजित पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता अभियान सह नुक्कड़ नाटक "मंथन" एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बिहार बाल भवन किलकारी जिला स्कूल छात्रावास में किया गया। इस अवसर पर मुस्कान केशरी को पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने पर प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पूनम कुमारी, प्रमंडल संसाधन सेवी नेहा कुमारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार, कठपुतली कला केंद्र की सचिव प्रीति कुमारी, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, और सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक सुनील सरला ने मुस्कान केशरी को शुभकामनाएं दीं।
मुस्कान केशरी, स्व. मनोज केशरी और संध्या देवी की सुपुत्री, मुजफ्फरपुर, बिहार की एक प्रख्यात लेखिका हैं। उनकी रचनाएं विभिन्न प्रदेशों के समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और साझा संकलन पुस्तकों में प्रकाशित होती रहती हैं। मुस्कान ने बिहार के 38 जिलों का साइकिल से भ्रमण कर एक मिसाल कायम की है। ब्यूटीशियन के रूप में दक्ष मुस्कान, लड़कियों को शीघ्रता से संवारने में माहिर हैं और मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में शिक्षिका के रूप में बच्चों को शिक्षा प्रदान करती हैं।
भूतपूर्व एनसीसी कैडेट मुस्कान केशरी, लोकनृत्य और लोकगान के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखती हैं और उन्हें 2,000 से अधिक मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है। वे कई मंचों पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और आमंत्रित अतिथि के रूप में भी सम्मानित होती रहती हैं।
मुस्कान ने एम.एस. केशरी पब्लिकेशन, मुजफ्फरपुर की स्थापना की है, जो राष्ट्र स्तर पर निशुल्क साहित्यिक पब्लिकेशन का कार्य करती है। इस पब्लिकेशन के माध्यम से नवोदित लेखकों को मंच प्रदान किया जाता है, जिससे वे अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत कर नई पहचान बना सकते हैं। उनके प्रयासों से हजारों नवोदित लेखक और लेखिकाओं को मंच मिला है।
मुस्कान केशरी ने अपना जीवन साहित्य, समाज, और कला को समर्पित किया है और इन सभी क्षेत्रों में निरंतर कार्यरत हैं।