शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में नाकाम नगर निगम

  • Post By Admin on Apr 09 2024
शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में नाकाम नगर निगम

मुजफ्फरपुर : शहर का अधिकांश हिस्सा अतिक्रमण का शिकार है। मोतीझील पुल के नीचे, कंपनी बाग, स्टेशन रोड इत्यादि जगहों का अधिकतर हिस्सा रेहड़ी पटरी, फेरी वाले, फल-सब्जी के दुकानों से अतिक्रमित है। जिसकी वजह से जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है। सालों से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा तमाम कोशिश की जाती रही है और यह प्रयास अभी भी जारी है लेकिन अभी तक यह प्रयास सफल नहीं हो सकी है। हर दूसरे दिन नगर निगम बुलडोजर लेकर इन दुकानों को हटाती तो है लेकिन दूसरे ही दिन ये दुकानें फिर से सज जाती हैं। गलती इन दुकानदारों की भी नहीं है। ये इनकी रोजी है। भरण पोषण का साधन है। दुकान हटाने से ये और इनके परिवार भूखे मर जाएंगे। नगर निगम इनके दुकानों को बार-बार हटा तो देती है लेकिन इन फुटपाथी दुकानदारों को अब तक एक सुनिश्चित स्थान नहीं दिया गया है जहां से ये अपनी आजीविका चला सकें। 

संवाददाता से बातचीत में फुटपाथी दुकानदारों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इनके दुकानों को न हटाया जाए और अगर हटाया जता है तो कोई उचित स्थान की व्यवस्था दी जाए। ताकि इनकी आजीविका चलती रहे अन्यथा इनका परिवार भूखे मर जाएगा।