शहर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, नगर निगम नहीं ले रहा सुध

  • Post By Admin on Apr 05 2024
शहर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, नगर निगम नहीं ले रहा सुध

मुजफ्फरपुर : शहर के चंदवारा वार्ड नं. 44 के निवासी व आरटीआई कार्यकर्ता रजी हसन ने नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर को पत्र लिखकर शहर में बढ़े हुए मच्छरों के प्रकोप की समस्या से अवगत कराया है और इस समस्या के निदान की गुहार लगाई है ।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के नगरवासी मच्छर के प्रकोप से परेशान हैं । जनता एक तरफ तो नगर निगम को टैक्स दे रही है और दूसरी तरफ मच्छर जनता का खून पी रही है । इस समस्या से निजात दिलाने हेतु अभी तक नगर निगम द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है । आम जनता मच्छरों को भगाने के लिए क्वायल, अगरबत्ती, लिक्विड गुड नाइट आदि जलाते तो हैं परंतु मच्छरों की तादात इस कदर बढ़ गई है कि यह तमाम उपाय नाकाफी साबित हो रहा है। मच्छरों के काटने से कई बीमारी हो रही है साथ ही इन केमिकल युक्त मच्छर अगरबत्तियों से भी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। मच्छरों की बढ़ती संख्या कई तरह की संक्रामक रोगों के संक्रमण को बढ़ाती है। इस स्थिति में यदि किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस का संक्रमण होता है तो मुजफ्फरपुर नगर क्षेत्र में तेजी से इस बीमारी को फैलाने में मच्छरों की भूमिका अहम हो सकती है।

उन्होंने सभी नगरवासी की तरफ से आयुक्त महोदय से गुहार लगाई है कि  नियमित रूप से नगर क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय, जिला प्रशासनिक कार्यालय कैंपस, सदर अस्पताल और प्रत्येक वार्डों में केमिकल के साथ फॉगिंग की व्यवस्था कराई जाए।