आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विभिन्न कार्यपालक पदाधिकारियों संग बैठक
- Post By Admin on Jun 14 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारियों यथा बीएसएनएल श्रम अधिक्षक, माप तौल विभाग के साथ, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ( ए.डी.आर. भवन) के सभागार में आगामी 13 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अवर न्यायाधीश-सह-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्रीमती जयश्री कुमारी उपस्थित थीं।
बैठक में सभी उक्त अधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई, 2024 के बारे में विचार-विमर्श किया गया तथा अधिक-से-अधिक वादों को चिन्हित कर सुलह कराने की बात कही गई। साथ ही सभी अधिकारियों को आगामी दिनांक 13 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की बात कही गई तथा विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी कराने की बात कही गई ताकि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई, 2024 में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कराया जा सके।