बैंकों से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन हेतु बैठक आयोजित
- Post By Admin on Jul 01 2024

मुजफ्फरपुर : माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार सोमवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एन.आई.एक्ट से संबंधित लंबित वादों के निष्पादन हेतु विभिन्न बैंकों के अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में राज कपूर, प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सुश्री जयश्री कुमारी, सचिव, जिला विवेक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर एवं मृत्युंजय सिंह, अवर न्यायाधीश, मुजफ्फरपुर भी उपस्थित थे। बैंक की तरफ से विद्वान अधिवक्ता ओम प्रकाश सुमन, आलोक कुमार, रंजीत भट्ट एवं अन्य उपस्थित थे।
इस दौरान अधिवक्ताओं को निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से संबंधित अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर उन्हें निष्पादित किया जाए। सभी अधिवक्ताओं ने आश्वासन दिया कि आगामी 13 जुलाई, 2024 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से संबंधित अधिक से अधिक वाद का निष्पादन कराए जाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।